उप जिलाधिकारी व खंड विकास अधिकारी की मौजूदगी में ग्राम प्रधान बाघाडू अब्दुल्ला ने कोविड-19 टीकाकरण कराए जाने की अपील की

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉गाँव में 10 टीमे बनाकर टीकाकरण कराया जा रहा
दुद्धी सोनभद्र।खंड विकास अंतर्गत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार एवं खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा की मौजूदगी में ग्राम प्रधान बघाडू अब्दुल्ला ने वीडियो जारी कर ग्रामीणों को टीकाकरण कराए जाने की अपील किया है, गांव गांव टीम बनाकर कार्य किया जा रहा है जिससे जनता को सुरक्षित टीका कोविड-19 का कराया जा सके, ग्राम निमियाडीह, टेढ़ा, आदि गांव में थी टीम बनाकर वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, जिला अधिकारी सोनभद्र द्वारा भी कड़ा निर्देश टीकाकरण प्रगति के संदर्भ में दिया गया है जिस पर जमीन पर उतर कर गांव गांव जाकर खुद उपजिलाधिकारी बी डी ओ, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक आदि अधिकारी कर्मचारी आशा नर्स रोजगार सेवक कोटेदार सभी का सहयोग लिया जा रहा है जिससे कि शासन के निर्देश के क्रम में लक्ष्य टीकाकरण का सफल परिणाम मिल सके l