gtag('config', 'UA-178504858-1'); एनसीएल खड़िया ओवरबर्डन से निकलने वाली सील्ट , जल निकासी और होने वाले जनधन की हानि व प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम दुद्धी - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एनसीएल खड़िया ओवरबर्डन से निकलने वाली सील्ट , जल निकासी और होने वाले जनधन की हानि व प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम दुद्धी

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

  • 👉जल निकासी की समस्या सिल्ट जमा होने से हो रही है

 

दुद्धी,सोनभद्र।तहसील अंतर्गत उप जिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार एनसीएल खड़िया में ओवरबर्डन से निकलने वाली सिल्ट और उससे जल निकास में होने वाली समस्याओं से बार-बार लोगों को हो रही है । इस परेशानी के मद्देनजर आज एनसीएल खड़िया और बीना के आस पास सिल्टिंग से प्रभावित बस्तियों का दौरा किया गया इस दौरान एनसीएल के कर्मचारी अधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ समस्या की चर्चा उपरांत समीक्षा की गई तथा इसके निस्तारण हेतु एनसीएल अधिकारियों को निर्देश दिया गया। जल निकास की समस्या सिल्ट जमा होने से हो रही है इसको जल्द से जल्द साफ कराया जाए और इस सिल्ट को नाले के आसपास ना रख कर के नाले से दूर रखा जाए जिससे पुनः बह करके नाले में न जाए तथा थाना शक्तिनगर को साफ साफ सफाई में बाधा पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए अधिकारियों ने बताया कि जब उनके कर्मचारी साफ सफाई के लिए जाते हैं तो नाले पर अतिक्रमण कर चुके लोग सफाई में बाधा डालते हैं।

ऐसे लोगों को चिन्हित करके कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए गए हैं भारी बारिश के मद्देनजर पिछले दिनों इस क्षेत्र के आसपास बस्तियों में बाढ़ की समस्या उत्पन्न हुई थी।

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार समस्या तथा उससे निपटने के लिए तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा तथा जल निकास की संबंधी समस्या का निस्तारण के लिए पूरे क्षेत्र का भ्रमण करके रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

भविष्य में अपने कर्तव्यों का निर्वहन इमानदारी से करने पर इस प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है।

उप जिलाधिकारी के पहुंचने से आमजन में भी समस्या के निराकरण की उम्मीद जगी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close