तालाब में डूबकर अधेड़ की हुई मौत,पसरा मातम।

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी के करमहल टोला निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को तालाब में डुबने से मौत हो गयी।वह घर से 200 मीटर दूर स्थित बजरहवा नाला तालाब मे नहाने गया था । सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया। शनिवार की सुबह नौ बजे करमहल टोला बभनी निवासी 55 वर्षीय लक्षनधारी पुत्र रामजीत घर से 200 मीटर दुर बजरहवा नाला तालाब में नहाने गया था।नहाते समय वह गहरे पानी मे चला गया। जब वह डुबने लगा तो शोर मचाने लगा। शोर सुनकर पत्नी रमदसिया मौके पर पहुंच कर पति को बचाने के लिए शोर मचाने लगी लेकिन जब तक लोग बचाने के लिए तालाब पर पहुंचते तब तक वह गहरे पानी मे डुब गया। ग्रामीणों ने करीब एक घण्टे बाद कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला पाए । प्रभारी निरिक्षक अजय कुमार सिह ने बताया कि शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया गया।