मुख्य समाचार
दुर्घटना को दावत दे रही कनहर नदी स्थित पुल

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
- 👉पुल से भारी वाहनों का होता है आवागमन
दुद्धी ,सोनभद्र।कोतवाली अंतर्गत कनहर नदी पर स्थित पुल क्षतिग्रस्त होकर पुल में लगा लोहे का सरिया तारकोल और गिट्टी की परत वर्षा से खत्म हो जाने के कारण निकल आया है, इस मार्ग से बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल,आदि राज्यों को जाने वाली भारी माल वाहन गाड़ी का आवागमन होता है।
अगर सरिया रफ्तार से आ रही ट्रक के टायर में घुसती है तो रेलिंग तोड़ते हुए कोई भी वाहन नदी में समा शक्ति है जिससे जन धन की कभी भी बड़ी हानि हो सकती है, कार्यदाई संस्था, पीडब्ल्यूडी को संज्ञान जनहित में कराया जाना अति आवश्यक होगा, जिससे संभावित होने वाले जनधन की हानि को समय पूर्व रोका जा सके।
Live Share Market