gtag('config', 'UA-178504858-1'); एक नजर -: 15 वर्षों से रिपेयरिंग की बाट जोहता डीएम मार्ग लिलासी-दुद्धी, 12 किमी तक सड़क ऐसी जो राहगीरों को झुंझला दे। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

एक नजर -: 15 वर्षों से रिपेयरिंग की बाट जोहता डीएम मार्ग लिलासी-दुद्धी, 12 किमी तक सड़क ऐसी जो राहगीरों को झुंझला दे।

  • – सड़क में बड़े -बड़े गड्ढे दुर्घटना का सबब बनता हुआ, लिलासी से दुद्धी जाने का बाईपास डीएम मार्ग की हालत 15 वर्षों से खराब।
  • – डीएम सोनभद्र का ध्यान आकृष्ट कराने की हमारी कोशिश, कई बार ग्रामीणों ने रिपेयरिंग का किया मांग।
  • -12 किमी0 तक पूरा सड़क छतिग्रस्त, सड़क की हालत बयां करती है तस्वीरें।
  • दुद्धी विकासखण्ड के मूरता, सरडीहा, महुअरिया, पुनर्वास,गुलालझरिया गांव से होकर जाती यह सड़क रिपेयरिंग की बाट पिछले 15 वर्षों से ढूंढ रही है।

लिलासी – सोनभद्र
आशीष गुप्ता/दिनेश चौधरी – सोनप्रभात

सोनभद्र जनपद के गांव से गांव तक जोड़ने वाली अनेकों जगह की सड़कों की हालत दयनीय है। उन्ही सड़को में से एक लिलासी से दुद्धी जाने वाली सड़क डीएम मार्ग के हालत की बात इस लेख में किया जा रहा है।

मूरता गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास की सड़क। फ़ोटो – सोनप्रभात
  • सरकारी कर्मचारी/ अधिकारी समेत निजी व्यवसायी और दुद्धी तहसील पर जाने हेतु अन्य लोग इस सड़क का करते है प्रयोग, प्रतिदिन हजारो वाहनों का आना जाना इस मार्ग से होता रहता है।

दुद्धी तहसील पर अथवा अन्य कार्य हेतु जाने हेतु लिलासी समेत लगभग 20 गांव के लोगों का बाइक, साइकिल,चार पहिया वाहन द्वारा इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन होता रहता है। सड़क की दुर्दशा की बात करें तो यह सड़क लिलासी-मूरता नदी से खराब होना शुरू होकर गुलालझरिया(भट्टी मोड़) तक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुका है, सड़क के बीच मे बड़े बड़े गड्ढे हो चुके है, इसके साथ-साथ सड़क पर टूटकर बिखरे पत्थर कई बार दुर्घटना का सबब बन चुके हैं।

  • इस सड़क को राहगीर देते है अहमियत,लिलासी तरफ से दुद्धी जाने के लिए सबसे कम दूरी का है यह डीएम मार्ग।

ज्ञात हो कि लिलासी से सटे गांव और सुदूर गांवों के लोग दुद्धी जाने हेतु इस सड़क को प्रयोग में लाते हैं, लेकिन सड़क की यह हालत राहगीरों को कोसने पर मजबूर कर देता है। अधिकारी भी जब गांव विजिट करते हैं तो इस मार्ग से होकर ही जाना पड़ता है फिर भी 15 वर्षो से यह डीएम मार्ग रिपेयरिंग हेतु अपनी स्थिति पर आँसू बहा रहा है।

इस लेख के माध्यम से एसडीएम दुद्धी , डीएम सोनभद्र को संज्ञान कराने का भरसक प्रयास सोनप्रभात के पहल द्वारा किया जा रहा है। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है, कि 12 किमी0 तक सड़क की हालत कैसी होगी। डीएम मार्ग एक बार बनने के बाद आज तक कभी इसमे रिपेयरिंग का कार्य नही हुआ, जिससे सड़क की यह हालत अब भी बनी हुई है। उपजिलाधिकारी दुद्धी व जिलाधिकारी सोनभद्र से इसका संज्ञान लेकर निरीक्षण पश्चात सड़क के सुधार हेतु ठोस कदम की अपील की जाती है।

  • राहत -: जल्द ही कार्य शुरू होने की संभावना, महुअरिया से सड़क के पटरी चौड़ीकरण कार्य 2 दिन से प्रारम्भ है, सड़क की हालत में होगा जल्द सुधार की सम्भावना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close