सफाईमित्र रामकली का धूमधाम से मनाया गया विदाई समारोह

- गाजे बाजे के साथ स्वच्छता टीम ने कार्यालय से घर तक पहुँचाया
सुरेश गुप्त ग्वालियरी-विंध्यनगर,सिंगरौली(सोनप्रभात)
नगर पालिक निगम सिंगरौली स्वच्छता प्रकोष्ठ में कार्यरत रामकली बाई पत्नी बुद्धसेन जो वैढ़न ज़ोन में कार्यरत थी का सेवाकाल समाप्त होने पर स्वच्छता की पूरी टीम ने धूम धाम से विदाई समारोह का आयोजन किया।
रामकली 16 जुलाई 1984 को श्री हर्षमन्दर (तात्कालिक मुख्य कार्यपालक अधिकारी) द्वारा नियुक्ति दी गई थी जिनकी सेवा 30 जून 2021 को समाप्त हो गयी जिसे सबने भावनात्मक जुड़ाव से विदाई देकर यादगार बना दिया।
वैढ़न ज़ोन कार्यालय में सर्वप्रथम कर्मचारी संघ जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश दुबे द्वारा शॉल और श्रीफल देकर उनके सेवाकार्य का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्ज्वल व स्वस्थ जीवन की कामना की।
उसके बाद कार्यालय से रामकली के घर तक गाजे बाजे के साथ सभी कर्मचारियों ने नाचते गाते उन्हें घर तक पहुँचाया जिससे रामकली और उनका पूरा परिवार भावुक हो गया और आंखों में आँसू देखने को मिले साथ ही नगर निगम के कर्मचारी भी इस मौके पर भावुक दिखे।
लंबे समय से जुड़े साथियों का सेवाकार्य से अलग होना सबको भावुक कर देता है लेकिन जब खुद से जुड़े विभाग और कर्मचारियों द्वारा इस तरह से विदाई दी जाती है तो वो एक न भूलने वाला पल बन जाता है और कर्मचारी संघ सहित निगम कर्मियों द्वारा ये शुरुवात बहुत सराहनीय है।
विदाई समारोह में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद वार्ड 41 हीरालाल सोनी,नगर पालिक निगम सिंगरौली के कर्मचारी संघ जिला इकाई के अध्यक्ष दिनेश दुबे,उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह,सचिव सन्तोष तिवारी,अजाक्स संभागीय सचिव अजित भारती, जिलाध्यक्ष अजाक्स रामशरण,उप स्वच्छता पर्यवेक्षक छोटू(जयन्त ज़ोन),अशोक त्रिपाठी व राजू भारती(वैढ़न ज़ोन) सहित सभी सफाईमित्र उपस्तिथ रहें।