एनडीए समर्थित उम्मीदवार राधिका पटेल जिला अध्यक्ष के जीत के बाद दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के आवास पर पहुंचे विशिष्ट जन।

- 👉संगठन को धार देने व खुशियों के पल साझा करने के साथ एनडीए के लोगों ने दिया एकता का परिचय।
- भाजपा कार्यकर्ता समेत समर्थकों में एक अलग ही खुशी देखी गई।
दुद्धी – सोनभद्र -: जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
सोनभद्र जनपद अंतर्गत आज जिलें की प्रथम नागरिक नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल के जीत के बाद दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के आवास ग्राम गड़दरवा में खुशियों के पल के बीच शिष्टाचार पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल, सांसद पकौड़ी लाल कोल, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह, घोरावल विधायक अनिल सिंह मौर्या, जिला अध्यक्ष अपना दल एस सत्यनारायण पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बिहारी, जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव प्रभारी अभिषेक चौबे, प्रदेश कार्यकारिणी के अंजनी पटेल, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गोंड, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष जीत सिंह खरवार,दयालु पटेल, ग्राम स्वराज समिति के महेशानंद भाई, तथा दर्जनों एनडीए अपना दल एस व भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें l
ज्ञात कराना है कि आज जिला अध्यक्ष के चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवार अपना दल एस प्रत्याशी राधिका पटेल ने 19 मत पाकर जीत का परचम लहराया और पार्टी ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया, जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को मात्र 12 मत प्राप्त हुए।
इसे भी पढ़ें- :
सोनभद्र – गहमागहमी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का सरताज राधिका पटेल को। –
सोनभद्र – गहमागहमी के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का सरताज राधिका पटेल को।
संगठन में शक्ति है और एनडीए गठबंधन मजबूत है का प्रदर्शन चुनाव में शानदार देखने को मिला, जिससे कार्यकर्ता का उत्साह जनपद सोनभद्र एवं उत्तर प्रदेश में हाई पर है।
इस जीत में लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने पूर्व में दिए गए मीडिया के बयान में कहा था अपना दल एस के उम्मीदवार के साथ ” तन मन धन के साथ पूरी निष्ठा से जीताने का करूंगा प्रयास,” यह जीत दिलाने के बाद अपने प्रभाव का एहसास भी लोकप्रिय विधायक हरिराम चेरो ने इस चुनाव में कराया l एक दूसरे को एनडीए विधायक आवास पर शिष्टाचार पार्टी में जीत की बधाई दी l