gtag('config', 'UA-178504858-1'); गंभीर सवाल - अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्य के समक्ष आदिवासी युवतियों से अवैध वैवाहिक संबंध बनाकर जमीन हड़पने का गूंजा मामला। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारराजनैतिक खबरें

गंभीर सवाल – अनुसूचित जाति/ जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष व सदस्य के समक्ष आदिवासी युवतियों से अवैध वैवाहिक संबंध बनाकर जमीन हड़पने का गूंजा मामला।

  • 👉भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, सुरेंद्र अग्रहरि, दिलीप पांडे एडवोकेट नें तहसील सभागार में उठाए गंभीर सवाल।
  • 👉बेरोजगारी,अशिक्षा, आदिवासियों के पुश्तैनी जमीन के अतिक्रमण आदि विषयों पर कार्रवाई की उठी मांग।

दुद्धी – सोनभद्र
जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में आज अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान व अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ का आगमन हुआ।

मुख्य अतिथि राम नरेश पासवान व श्रवण कुमार सिंह गोंड के समक्ष भरी सभा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह उर्फ बबलू द्वारा ग्राम पंचायत बघाडु शर्मिला देवी, मेदनी देवी के बाप दादा की पुश्तैनी जमीन पर शाबिर नामक व्यक्ति द्वारा कब्जा करने और थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई नहीं किए जाने का उठा गंभीर सवाल।

 

डीसीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरी द्वारा सवाल उठाया गया कि ” आदिवासी महिलाओं को बहला-फुसलाकर अचल संपत्ति हड़पने के नियत से आदिवासी युवतियों का साजिश के तहत धर्मांतरण करा कर जीवन बर्बाद करने, बेरोजगार युवाओं का हजारों की संख्या में गैर जनपदों से कार्य के दौरान मृतक व्यक्ति का शव बेरोजगारी के कारण आने, जंगली वन औषधि की खरीद की समुचित व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में ना होने, आदि विषयों महत्वपूर्ण गंभीर सवाल उठाए गए”।

भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय द्वारा सर्वे सेटेलमेंट में आदिवासियों के जमीन को चतुर धनाढ्य दबंग लोगों द्वारा बाप दादा की पुश्तैनी जमीन अपने नाम करने और संदिग्ध व्यक्तियों बांग्लादेशी घुसपैठिए आदि लोगों को साजिश के तहत बसाकर शरण देने पर उठे सवाल और जांच कर कठोर कार्रवाई की मांग की गई, नव निर्वाचित ग्राम प्रधान बीडर सुरेश कुमार नें सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने पर उठाए सवाल, नवनिर्वाचित प्रधानों व प्रधान प्रतिनिधियों द्वारा पानी, सड़क, और आदर्श गांव नगवा में घर घर नल की सप्लाई बंद होने आदि विषयों पर उठे।

 

मामले को लेकर मीडिया को दिए बयान में एससी एसटी आयोग के उपाध्यक्ष राम नरेश पासवान ने कहा कि बैठक में उठाए गए सवाल पर जमीनी स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी, हर थाना, हर चौकी, हर तहसील स्तर पर जाकर जन-जन की बात को सबका साथ सबका विकास के सपने को साकार किया जाएगा, नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सदस्य शासन प्रशासन तक बिना किसी दबाव और भय के जनता का पक्ष इमानदारी पूर्वक रखें जिससे अधिकारियों को सही स्थिति से अवगत कराया जा सके।

अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य श्रावण कुमार सिंह गौड़ ने कहा कि गलत लोगों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, सभी मुद्दों पर तहसीलदार दुद्धी सुशील कुमार दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव को समस्त प्रकरण को गंभीरता पूर्वक जांच कर कारवाई किए जाने का निर्देश दिया गया l

इस मौके पर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि द्वारा पौधारोपण भी किया गया l भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा जीत सिंह खरवार, मोनू सिंह, मनीष कुमार जयसवाल, कुंदन कुमार, सूरज देव सेठ,सहित सभागार में ग्राम प्रधान व दर्जनों ग्रामवासी मौके पर उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close