परासपानी स्थित पाल ढ़ाबा पर संयुक्त प्रशासनिक टीम द्वारा छापेमारी।

डाला – सोनभद्र -: अनिल अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र।जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को चोपन थाना क्षेत्र के परासपानी स्थित पाल ढ़ाबा पर संयुक्त प्रशासनिक टीम द्वारा छापेमारी की गई।
इस दौरान टीम में सामिल डीएसओ राकेश तिवारी ने बताया कि ढ़ाबा से 12 घरेलू गैस सिलेण्डर,ढ़ाबा से लगभग डेढ सौ मीटर दूर वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के दूसरी पटरी के समीप स्थित एक कच्चे मकान से लगभग एक हजार लीटर डीजल,31 ड्रम व तेल से सम्बंधित कुछ उपकरण बरामद हुआ है।बरामद किए गए सभी समानो को ट्रक में लोड़ कराकर क्षेत्र के सम्बंधित थाने ले जाया गया।उन्होने बताया कि बरामद हुए सभी समानो की जांच पड़ताल की जा रही है।जिसके बाद प्रशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान संयुक्त टीम में एसडीएम कलेक्ट्रेट सुशील कुमार यादव, चोपन थाना प्रभारी नवीन तिवारी, ट्रेनिंग पीसीएस श्याम प्रताप व शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, सप्लाई स्पेक्टर व डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकूर आदि लोग सामिल रहे।