gtag('config', 'UA-178504858-1'); शाम होते ही अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से, प्रशासन कुभकर्णीय निद्रा में। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

शाम होते ही अवैध बालू का कारोबार धड़ल्ले से, प्रशासन कुभकर्णीय निद्रा में।

जितेंद्र चन्द्रवंशी

दुद्धी-सोनभद्र(सोनप्रभात)

  • खनन का बालू दुद्धी के गली मोहल्लों में खुलेआम देखा जा सकता है।
  • -पिपराडीह कोरगी बालू साईड का मामला
  • श्रीमान उपजिलाधिकारी दुद्धी, डीएफओ, खनन विभाग से कार्यवाही की मांग।

दुद्धी सोनभद्र में इन दिनों मैनेज का खेल धड़ल्ले से जारी है, बेख़ौफ़ ट्रैक्टर सञ्चालक बिना नम्बर और नव सीखिये ड्राईवर धड़ल्ले से गाड़ियों को पूरी रात मनमाना दामों में खनन माफियाओं के इशारे पर 2000 से 3000 रुपये में 50 से 70 फिट लगभग बालू बेच रहे हैं। जिससे प्रधान मंत्री के सपनो का नगर को अमली जामा पहनाने में जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आवास ,शौचालयो के निर्माण में जनता आर्थिक तंगी की मार झेल रही है ,पर लोगों को मैनेज के खेल में प्रशासन ” मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी “का खेल में लगता है कि मशगूल है। जिससे सरकार की छवि को धूमिल जानबूझकर किया जा रहा। जिससे आम लोगो ने कड़ी नाराजगी जाहिर जनहित में किया है। आम जनता ने रोकथाम की मांग श्रीमान उपजिलाधिकारी,डी एफ ओ ,और खनन विभाग से की है।

वीडियो में देखे- रात के अंधेरे में ट्रैक्टर से बालू ले जाता हुआ शख्स

सोनप्रभात मोबाइल न्यूज अपने स्मार्टफोन में गुगल प्लेस्टोर से  इंस्टाल करें-  @Sonprabhat 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close