gtag('config', 'UA-178504858-1'); IPL2021 की चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दुबई में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराया। - सोन प्रभात लाइव
खेलमुख्य समाचार
Trending

IPL2021 की चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दुबई में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को 27 रन से हराया।

सोनप्रभात – आईपीएल फाइनल मैच रिजल्ट (IPL2021 Final Match Result ) – (CSK vs KKR) – By – आशीष कुमार गुप्ता “अर्ष”

  • फाइनल मैच के महामुकाबले में केकेआर को सीएसके ने27 रन से हराया।
  • – टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK ने 192 रनो का दिया लक्ष्य, KKR 165 रन बना सकी।

IPL2021 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, चेन्नई की तरफ से सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 86 (59)और ऋतुराज गायकवाड 32 (27) ने काफी अच्छी शुरुआत दिलाई। गायकवाड के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा 31(15) ने भी तेजी से रन बटोरे और फिर चला मोईन अली 37(20) का बल्ला। फाफ डू प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड, उथपा और मोईन अली के योगदान से टीम 192 रन तक पहुंची कोलकाता की तरफ से सबसे अधिक विकेट सुनील नरेन 2 और 1विकेट शिवम मावी ने लिए।

  • कोलकाता KKR नही कर पाई रन चेज

192 रन का पीछा करने उतरी केकेआर की टीम के तरफ से सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर 50(32) और शुभमान गिल 51(43) ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर काफी अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन वेंकटेश्वर के आउट होने के बाद एक छोर से विकेट का गिरना शुरू हो गया।

और वही शार्दुल ठाकुर ने सर्वाधिक तीन विकेट, रविंद्र जडेजा ने 2 विकेट, जोश हेजलवुड ने 2 विकेट, दीपक चाहर ने 1 और ड्वेन ब्रावो ने 1विकेट लिए। अंतिम 10 गेंद पर जीत के लिए 46 रनों की आवश्यकता कोलकाता नाइट राइडर्स को थी जबकि उनका स्कोर 147 रन पर 8 विकेट था। अंत के समय में शिवम मावी ने कुछ छक्के लगाए लेकिन उसका कोई भी असर मैच पर नहीं पड़ा। 165-8 रन तक ही पहुंच पाई KKR.

चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को जीतते ही आईपीएल के इतिहास में चौथी बार आईपीएल के टाइटल पर अपना कब्जा जमाया।

Tags

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close