gtag('config', 'UA-178504858-1'); ब्लॉक प्रमुख चुनाव सोनभद्र -: जमकर चले ईंट पत्थर,सीओ एवं दो सिपाही घायल,एक दर्जन के लगभग गिरफ्तार। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचारक्राइमराजनैतिक खबरें

ब्लॉक प्रमुख चुनाव सोनभद्र -: जमकर चले ईंट पत्थर,सीओ एवं दो सिपाही घायल,एक दर्जन के लगभग गिरफ्तार।

  • पुलिस के द्वारा दर्जनों राउंड फायरिंग,रबर बुलेट व आंसू गैस के गोले दागे गए।
  • सोनभद्र डीएम एसपी मौके पर पहुंचे।

सोनभद्र – सोन प्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जनपद के नगवां विकास खंड का प्रमुखी का चुनाव इतना भयंकर रूप धारण कर लेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। शासन प्रशासन को भी इसका अंदेशा नहीं था। चुनाव तो बड़े शांति ढंग से सम्पन्न हुआ। दोनों पक्षों के वोटर आकर अपने वोट डालकर चले गए कोई रोक टोक छीना झपटी नहीं हुई। लेकिन जैसे ही मतों की गिनती हुई आलोक सिंह को २३ मत और राधिका देवी को २० मत की घोषणा होते ही सपा खेमा उग्र रूप धारण कर लिया। सभी एक स्वर में धांधली का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करने लगे।उसी समय प्रशासन के लोग गाड़ी में बैठाकर आलोक सिंह को जिले पर ले जाने लगे उनके गाड़ी पर भी पथराव कर दिए।

यही नहीं जब सपा कार्यकर्ताओं को मालूम हुआ कि वैलेट बाक्स भी गाड़ी में लादकर चला गया, तो भीड़ और उग्र रूप धारण कर पुलिस के उपर ईंट पत्थर चलाने लगी।इस घटनाक्रम में सीओ आशिष मिश्रा सहित दो सिपाही भी घायल हो गए। पुलिस के तरफ से हवाई फायरिंग ,रबर बुलेट एवं आंसू गैस के गोले भी दागे गए।एसडीएम की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।यह तांडव लगभग ढाई घंटे तक चलता रहा।

जब डीएम व एसपी भारी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे तब जवानों ने दौड़ाकर भीड़ को भगाया। लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सीओ एसडीएम व मांची, रामपुर बरकोनियां पन्नूगंज रायपुर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस उपद्रवियों को चिंहित करने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

यहां देखें वीडियो रिपोर्ट – 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close