डाला – सर्विस रोड पर पडे हुए मिट्टी,कचरा को पुलिस ने हटवाया।

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि -सोन प्रभात
डाला सोनभद्र स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाजार में रामलीला मैदान के सामने कई महीनों से पड़े मिट्टी व कचरे को सर्विस रोड से शनिवार को डाला चौकी प्रभारी द्वारा अभियान चलाकर जेसीबी मशीन से हटवाया गया।
वही चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने नगर क्षेत्र के बाजार में भ्रमण कर हाईवे के किनारे सर्विस लेन पर पहले से जमे हुए मिट्टी के कारण सर्विस रोड बंद होने के कगार पर आ गया। अतिक्रमण को हटाने के लिए निर्देश दिए गए और साथ ही उन्होंने कहा कि यह सर्विस लेन पैदल साइकिल बाइक सवारों को चलने के लिए बनाया गया है, सर्विस लेन का अतिक्रमण आप लोग के सामने किसी प्रकार का सर्विस रोड पर गंदगी ना रहे ताकि लोग को चलने से असुविधा ना हो सके।
इस प्रकार दुकानदारों ने निर्देश मिलते ही अपने अपने सामने सफाई रखने का निर्देश दिया।