मुख्य समाचार
बभनी– इलाके के महुवरिया मोड़ पर दुकान में लगा समरसेबल पंप चोरी, हड़कंप

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
बभनी। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुवरिया मोड़ पर शुक्रवार की भोर में चोरों ने एक दुकान में लगा समरसेबल पंप उड़ा दिया। दुकान मालिक उमेश कुमार पुत्र रामधनी गुप्ता ने बताया कि महुवरिया मोड़ पर उसकी हार्डवेयर की दुकान है, वह म्योरपुर थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रहता है और प्रतिदिन अपने घर से आकर दुकान खोलता है। गुरुवार की शाम को वह सब कुछ सही हालत में छोड़कर दुकान बंद कर अपने घर चला गया था, शुक्रवार की सुबह जब वह अपने दुकान पर पहुंचा तो दुकान के पीछे आंगन में लगा समरसेबल पंप गायब था। दुकान मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी के खुलासे की मांग की है ।
Live Share Market