पेट्रोल छिड़ककर जीजा को मारने वाले साले की जिला कारागार में मृत्यु।

सोनभद्र – सोन प्रभात -वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । मद्धूपुर के बंतरा बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान पर जीजा के उपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने वाले साले की जिला कारागार में मृत्यु हो गई है।
बतादे कि विगत ९ जुलाई को सीताराम मौर्य पुत्र शिवमुरत निवासी मद्धूपुर की बिल्डिंग मेटेरियल की दुकान बंतरा मेंन रोड पर थी।उन्ही के साथ उनका साला बद्रीनाथ निवासी अहरौरा मीरजापुर भी रहता था। ९ जुलाई को लगभग डेढ़ बजे बद्रीनाथ नेअपने जीजा सीताराम पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाकर बाइक से भागने लगा, जो सुकृत चौकी के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बद्रीनाथ को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था।सीताराम की इलाज के दौरान विगत १४ जुलाई को वाराणसी में मृत्यु हो गई थी। इधर १२ जुलाई को बद्रीनाथ को सोनभद्र जिला कारागार गुरमा भेजा गया।तवियत खराब होने के कारण बद्रीनाथ को कारागार अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जेल अधीक्षक अनिल सुधाकर ने बताया कि रविवार को दिन में लगभग तीन बजे बद्रीनाथ अचानक बेहोश हो गया जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल रावर्टसगंज लाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।