gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुद्धी रेलवे परिचालन - मंडल वाणिज्य प्रबंधन ने दुद्धी बार एसोसिएशन के पत्र का लिया संज्ञान उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को लिखा पत्र। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

दुद्धी रेलवे परिचालन – मंडल वाणिज्य प्रबंधन ने दुद्धी बार एसोसिएशन के पत्र का लिया संज्ञान उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा पूर्व मध्य रेल हाजीपुर को लिखा पत्र।

  • 👉दिनांक 17 जुलाई 2021 को दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित दर्जनों विद्वान अधिवक्ता ने स्टेशन मास्टर को सौंपा था ज्ञापन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र गत दिनांक 17 जुलाई 2021 को बरवाडी चोपन बंद पड़े रेलवे का परिचालन शुरू किए जाने के संदर्भ में दुद्धी बार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त व नगर पंचायत चेयरमैन राज कुमार अग्रहरि सहित पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण पांडेय, रामपाल जौहरी,प्रेमचंद यादव, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहित रामेश्वर प्रसाद तिवारी, प्रभु सिंह कुशवाहा, आनंद कुमार गुप्त, संतोष कुमार गुप्त, दिलीप कुमार पांडेय, पीयूष कुमार अग्रहरी, नंदलाल गुप्ता, महेंद्र कुमार कनौजिया, आदि वरिष्ठ अधिवक्ता सहित हाजी फैजुल्ला आदि वरिष्ठ लोगों ने बरवाडीह से चोपन रेलवे का परिचालन शुरू किए जाने संदर्भित ज्ञापन पत्र दुद्धी स्टेशन मास्टर को सौंपा था।

जिसका संज्ञान लेकर मंडल वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल धनबाद द्वारा पत्रांक संख्या – सी 702 /पिए /रिप /35/21 दिनांक 19 जुलाई 2021 (धनबाद) को प्रेषित पत्र द्वारा 👉गोमो चोपन सवारी गाड़ी संख्या – ( 53343/44 ) जो बरवाडीह तक ही चलाए जाने की योजना है, उसे पूर्व की भांति यात्री एवं जनहित में चोपन तक चलाया जाए, 👉चोपन रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13613/14 को यथावत शीघ्र परिचालन कराया जाए,👉बरवाडीह से लखनऊ व टनकपुर वाया चोपन त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस गाड़ी संख्या – 15077 / 78 को यथावत जल्द से जल्द चालू कराया जाए 👉 गढ़वा रोड, गढ़वा, नगर उंटारी, विंढ़मगंज, दुद्धी नगर, चोपन रेलवे स्टेशन पर साधारण टिकट काउंटर को पूर्व की भांति संचालित किया जाए का हवाला देते हुए जनहित में प्रेषित पत्र को संबंधित रेलवे के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है l

पिछली खबर यहां पढ़े – 

बन्द रेल परिचलन को लेकर – दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन। –

 

बन्द रेल परिचलन को लेकर – दुद्धी बार एसोसिएशन अध्यक्ष सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने मंडल रेल प्रबंधक के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

विंढमगंज रावटसगंज चोपन आदि स्थानों पर भी विभिन्न मांगों के संदर्भ में पत्र प्रेषित किया जा चुका है, जनहित में रेलवे का ठप्प परिचालन शीघ्र शुरू किया जाए अन्यथा आंदोलन का रुख विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा अपनाया जाएगा इससे इनकार नहीं किया जा सकता l

shivshankar ad
IMG-20210718-WA0032
Screenshot_20210717-115409
previous arrow
next arrow

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close