सोनभद्र:-
करमा थाना क्षेत्र के जोगिनी गांव में शुक्रवार सुबह दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद जमीन संबंधी बताया गया ।
प्राप्त चर्चा के अनुसार रामकुमार प्रजापति पुत्र बच्चन प्रजापति अपने यहां टीन सेट लगा रहे थे इतने में अनवर अख्तर अशरफ परिवार सहित पहुंचे, कहासुनी शुरू हुई कहासुनी विवाद में तब्दील हो गया।किसी ने सूचना करमा थाने को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया बुझाने का प्रयास किया परंतु न मानने पर मेडिकल के लिए भेजा। वही प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कर्मा मुन्ना प्रसाद ने बताया कि दोनों पक्षों से अख्तर, असलम, अशरफ ,रंजीत पुत्र रामकुमार प्रदीप पुत्र रामकुमार रामकुमार पुत्र बच्चन प्रजापति रेनू पत्नी रंजीत का मेडिकल कराया गया इन लोगों को सामान्य चोटें आई हैं ।वही थानाप्रभारी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी गई।