gtag('config', 'UA-178504858-1'); जाबकार्ड बनाने को लेकर पंचायतमित्र ने किया 16000 रुपए की मांग। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जाबकार्ड बनाने को लेकर पंचायतमित्र ने किया 16000 रुपए की मांग।

  • प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से जनता में आक्रोश।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी। विकास खंड के ग्राम पंचायत महुली के मनबढ़ पंचायत मित्र द्वारा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने एवं प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले वायरल आडियो क्लिप से लोगों में काफी आक्रोश है।पंचायत मित्र की वायरल हुई दो आडियो जिसमें ग्राम पंचायत महुली के ग्रामीण बैजू गुप्ता से बात किया। जिसमें बैजू गुप्ता के द्वारा काम मांगा गया तो पंचायत मित्र ने कहा कि जॉब कार्ड नहीं बन पाएगा।

लाकडाऊन के बाद ही काम मिल पाएगा फिर बैजू ने कहा कि लाकडाऊन में ही हम काम करना चाहते हैं तो पंचायत मित्र ने कहा कि मोदीजी लाकडाऊन बढा दिए हैं, क्यों बढ़ाए हैं?  सादे पेपर पर शिकायत करो नहीं तो मोदीजी को जूतों से मारो फिर उसने बोला कि यदि आप चौदह तारीख तक लेंगे तो एक भी रुपया नहीं लगेगा और यदि अभी लेंगे तो सोलह हजार रुपया लगेगा ये आपको तय करना होगा कि आप कब लेंगे जब बैजू के द्वारा पूछा गया कि किस बात का सोलह हजार लगेगा तो उसने कहा कि अधिकारियों को बोलेरो से लाना पड़ेगा इसलिए सोलह हजार रुपए लगेगा। नहीं तो जाबकार्ड पर दस्तखत नहीं किया जाएगा।

 

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close