gtag('config', 'UA-178504858-1'); पत्रकारिता के साथ साथ रक्तदान, पत्रकार ने पेश की मानवता की मिसाल। - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

पत्रकारिता के साथ साथ रक्तदान, पत्रकार ने पेश की मानवता की मिसाल।

रेणुकूट संवाददाता:-यू.गुप्ता / सोन प्रभात


रक्तदान एक सुखद एहसास है किसी को जिंदगी देने का ,अन्न नही है तो आप फल खा सकते है पानी नही है तो दूध पी सकते है लेकिन रक्त की जरूरत है और किसी देवतुल्य इंसान ने रक्तदान नही किया तो जान जा सकती है। इसलिए जब भी मौका मिले रक्तदान अवश्य करे।

इसको चरितार्थ किये प्रयास रक्तदाता समूह के रक्तदाता पत्रकार मंच संचालक मस्त राम मिश्रा ने आपको बताते चले कि मस्त राम मिश्र एक रेयर रक्तदाता है इनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव है जो बहुत ही कम लोगो मे पाया जाता है। हिंडालको पैकिंग विभाग में कार्यरत मनोज कुमार की माता 75 वर्षीय पूर्णिमा देवी हिंडालको हॉस्पिटल के एच.डी.यू. वार्ड में भर्ती है। जिनका ब्लड बहुत कम हो गया था। पिछले कई दिनों से परिजन परेशान थे। रेयर ग्रुप होने के कारण जब सफलता नही मिली तो परिजन प्रयास फाउंडेशन के दिलीप दुबे से सम्पर्क कर मदद मांगी।

डोनर्स डेटा बेस से प्रकाश चंद्रा और मस्त राम मिश्र से सम्पर्क कर मदद कराया गया। बातचीत में मस्त राम ने कहा कि सभी सक्षम व स्वस्थ स्त्री पुरुष को रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्त की आवश्यकता किसी भी इंसान के जिंदगी मौत से जुड़ा मामला होता है और जब भी मौका मिले अवश्य रक्तदान करना चाहिए। आप सभी जानते है कि एक रक्तदान से चार लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है।

प्रयास के सचिव ने कहा कि रक्तदान का कार्य अनमोल है इसे सभी को अमल में लाना चाहिए इनका रक्तदान जीवनदान मुहिम में हमेशा खबरों के माध्यम से युवावों को प्रेरित करते है। पत्रकारिता के साथ साथ रक्तदान कर युवाओं को जागरूक करने का कार्य करते है और खुद वर्ष में दो से तीन बार रक्तदान करते है।उनके इस रक्तदान से मरीज के परिजन काफी प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close