gtag('config', 'UA-178504858-1'); जनसभा को संबोधित करने के साथ, अखिलेश और मायावती से मांगा जवाब - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

जनसभा को संबोधित करने के साथ, अखिलेश और मायावती से मांगा जवाब

रक्षा ऊमर- मिर्जापुर सिटी (सोनप्रभात)

 

मीरजापुर। रविवार को विंध्य कॉरिडोर की भूमि पूजन के उपरांत महुवारिय स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर जनता को संबोधित करते हुए, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती को देना होगा पंद्रह वर्षों का हिसाब। पिछड़े वर्ग के समर्थक उनके बहुमूल्य वोट लेकर भी उनके लिए कुछ नहीं कर सकें, साथ ही कहा की अखिलेश यादव ने 10 मेडिकल कालेज बनवा के छोड़े थे वहीं योगी आदित्यनाथ ने 40 मेडिकल कॉलेज बनवा दिए । अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए बताया ; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल शिक्षा में पिछड़े वर्ग के लिए 27फीसदी के साथ ही गरीबों के लिए दस फीसदी आरक्षण देने का कार्य किया। आपको बता दे की 2014 में उत्तर प्रदेश ने पहली बार केंद्र में भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी व निरंतर अच्छे प्रयासों से जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर 2019 में फिर से केंद्र में मोदी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी । गृहमंत्री ने उत्तर प्रदेश को अपना बताते हुए कोरोना के चलते बहुत दिनों बाद आ पाने का अफसोस जाहिर किया और यही वजह है कि मोदी उत्तर प्रदेश के सांसद चुने जाते हैं। उन्होंने ने बताया कि उत्तरप्रदेश के क्या जरूरत है यह मोदी बखूबी जानते हैं।अमित शाह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश को दंगामुक्त, गुण्डामुक्त, माफियामुक्त बनाने का कार्य प्रदेश सरकार ने किया।

 

मेक इन इंडिया के लिए उत्तर प्रदेश व्यवसायियों की पहली पसंद बन गया है। प्रदेश में 350 लाख करोड़ की परियोजनाएं संचालित हो रही हैं। योगी ने पूर्वांचल के विकास के लिए कई बेहतर कार्य किए। 141 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, 594 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे, 14 हजार 107 किमी लंबी सड़कों का चौड़ीकरण, लगभग दस हजार किमी नई सड़कों का निर्माण और इन सड़कों पर 519 पुलों का निर्माण कराया गया।

समारोह के दौरान दौरान केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, पर्यटन मंत्री नीलकण्ठ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर पटेल, सांसद राम सकल, एमएलसी आशीष पटेल, विधायक रत्नाकर मिश्र, अनुराग सिंह, सुचिश्मिता मौर्य, राहुल प्रकाश कोल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close