gtag('config', 'UA-178504858-1'); प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को कंपनी में 80% रोजगार दिया जाए - एमएलसी माननीय आशुतोष सिन्हा - सोन प्रभात लाइव
मुख्य समाचार

प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को कंपनी में 80% रोजगार दिया जाए – एमएलसी माननीय आशुतोष सिन्हा

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

 

 

  •  👉आकाशी बिजली से जनधन की क्षति रोके जाने के लिए तड़ित चालक यंत्र की चर्चा सदन में कर चुका हूं
  •  👉दुद्धी को जिला बनाने की सदन में रखूंगा बात
  • 👉9 अगस्त को पटवध में विराट आदिवासी सम्मेलन में सम्मिलित होने का विजय सिंह गौड़ ने किया आह्वान

 

जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल ने एमएलसी को सौंपा ज्ञापन

 

दुद्धी सोनभद्र।गोंडवाना भवन डीसीएफ कॉलोनी में कार्यकर्ता सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि वर्तमान सरकार का झूठ व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का सच आपके सामने है ,यहां प्रदेश व केंद्र में भाजपा सरकार होने के बावजूद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र खंड वाराणसी के मतदाताओं द्वारा मुझे एमएलसी बनाया गया जो एक बड़ा संदेश है , बतौर जनप्रतिनिधि मैने विधान परिषद में कई क्षेत्रीय मुद्दा कल कारखानों में 80% स्थानीय बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाए जाने, तड़ित चालक यंत्र लगाए जाने की मांग को उठाया है दुद्धी को जिला बनाए जाने का जनहित में करूंगा पूरा कोशिश, अब विधान सभा चुनाव नजदीक है 2022 में सपा की सरकार के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ता मतदाताओं को सपा की योजनाओं को बताएं, प्रदेश में सपा के किए कार्यों को अपना बता रही वर्तमान सरकार,उक्त बातें सपा एमएलसी ( स्नातक क्षेत्र खंड वाराणसी ) आशुतोष सिन्हा ने दुद्धी में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ता के स्वागत सम्मलेन व मासिक बैठक में कहा |

पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड ने कहा कि इस शासन सत्ता में कोई ऐसा वर्ग नही है जो परेशान हाल ना हो ,आज स्थिति यह है कि प्रत्येक वर्ग यह सोचता है कैसे इस शासन तंत्र से छुटकारा मिले , भाजपा के सरकार के जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आज सारी पार्टियां मौन है ,किसानों के मुद्दे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चिंतित है,उनसे प्रदेश के लोगों की दुर्गति देखी नहीं जा रही है| उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होने पर जोर दिया और आगामी विधान सभा चुनाव में अभी से ही लग जाने की बात कही।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को पटवध गांव में मनाया जा रहा है जहाँ ज्यादा से ज्यादा आदिवासी शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे|इस दौरान विभिन्न पार्टियों को छोड़कर सपा का दामन थामने आये लोगों को मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा व पूर्व मंत्री विजय सिंह गोंड द्वारा सपा का सदस्यता ग्रहण कराया।

इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रामनिहोर यादव, व , पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव , राम निहोर यादव,जुबेर आलम ,केदार यादव ,बुन्देल चौबे ,कलामुद्दीन सिद्दकी ,गौस मुहम्मद खान , नकछेदी यादव , वीरेंद्र कुमार ,दिनेश यादव (विधान सभा अध्यक्ष युवजन सभा),दीपक जौहरी , आशीष कुमार गुप्ता मुहम्मद मुजीब ,आशीष गुप्ता , अभिनव जायसवाल,विशाल जायसवाल ,रामप्रवेश कुशवाहा ,आरपी श्रीवास्तव,विध्वंत घसिया ,रमेश यादव ,जगत नारायण यादव ,विमलेश कुशवाहा , कल्लन खान,फतेह मुहम्मद खान, आदि मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close