मुख्य समाचार
दुद्धी एसडीएम ने किया सार्वजनिक वितरण प्रणाली दुकान का निरीक्षण।

दुद्धी – एसडीएम रमेश कुमार द्वारा माननीय प्रधानमंत्री वर्चुअल ” अन्न महोत्सव ” के मद्देनजर कोटे की दुकान पर पहुंचे दुद्धी सोनभद्र उप जिला अधिकारी रमेश कुमार माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत निः शुल्क अन्न वितरण कार्यक्रम में सम्मिलित 100 लाभार्थियों के बीच वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे।

कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर उप जिलाधिकारी रमेश कुमार डीसीएफ कॉलोनी वार्ड नंबर 5 स्थित दशरथ प्रसाद कोटेदार की दुकान पर पहुंचे, कार्यक्रम से संबंधित पूर्ति निरीक्षक दुद्धी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया व कोटेदार के दुकान के वितरण रजिस्टर आदि का उप जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया।