प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त राशन वितरित की गई।

लिलासी – सोनभद्र – आशीष गुप्ता / दिनेश चौधरी – सोन प्रभात
बभनी विकासखंड के धनखोर एवं राजस्व ग्राम जुर्रा में प्रधानमंत्री गरीब जन कल्याण योजना अंतर्गत मुफ्त राशन वितरित कराई गई । जिसमें ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार भारती एवं कोटेदार उदय प्रताप एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष लल्लन प्रसाद उपस्थित रहे।

ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि द्वारा बताया भी गया कि सभी जनता को कोरोना का टीका लगवाना आवश्यक है, क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति छूटा तो सुरक्षा चक्र टूटा हम सभी को पूर्ण करने का अवश्य लगाना चाहिए। हम सुरक्षित तो पूरा समाज के सुरक्षित रहेगा। एवं भाजपा बूथ अध्यक्ष ललन प्रसाद जी ने जनता के बीच में यह बात को समर्थन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार हमारे साथ में है हमारे कदम से कदम मिलाकर चल रही है, हमारे गरीबों के लिए तमाम प्रकार के जन कल्याणकारी योजना लेकर आ रही हैं जो कि जनता के हित में है। हमारे यशश्वी प्रधानमंत्री के पारदर्शी एवं दूरदर्शी नितियों से देश शुसाशन एवं विकास की ओर बढ़ रहा है और विश्व स्तरीय नित नए किर्तिमान स्थापित कर रही है।

श्री उदय प्रताप ने बताया कि केन्द्र सरकार ने इस वैश्विक महामारी में देश के जनता के साथ हर समय खड़ा है एवं इस वैश्विक महामारी से बचने हेतु हर सम्भव प्रयास अभी तक जारी है।

इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे, इस दौरान वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सभी लोगों द्वारा सुना व देखा गया।