खनिज बैरियर पर लगा जाम, ओबरा विधायक ने खुलवाया।

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र स्थानीय चौकी क्षेत्र के बाड़ी खन्ना कैंप के सामने आज बृहस्पतिवार को खनिज बैरियर नंबर दो पर लगा जाम ओबरा विधायक संजीव सिंह गौड़ ने जाम को खुलवाया।

वही विधायक ने कहा कि आप लोग जाम लगने से एंबुलेंस एवं रोडवेज बस सभी फंस जाती है, काफी यात्री एवं मरीजों को परेशानी का सामना करनी पड़ता है। वही कन्हैया जायसवाल जिला मंत्री भाजपा ने कहा कि सरकार की छवि को आप लोग द्वारा खराब कियाया जा रहा हैं , बैरियर लगाकर ऐसे उत्पीड़न को सहा नहीं जाएगा आप लोग मारकुंडी ले जाइए बैरियर नहीं तो मैं अपने कार्यकर्ता को लेकर विधायक अवास पर धरना देंगे सारी जिम्मेदारी बैरियर इंचार्ज एवं प्रशासन की होगी।

मौके पर डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने अपने दल बल के साथ पहुंचकर लगे हुए जाम को छुड़वाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।