म्योरपुर के 74 सरकारी विद्यालयों में अब संचालित होंगी स्मार्ट क्लास द्वारा कक्षायें ।

म्योरपुर , सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर ।
LANCO I SOLUTIONS एवं NCL द्वारा 74 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास हेतु 74 कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर प्रदान किया गया है, स्मार्ट क्लास की प्रशिक्षणआज प्रा0वि0 रासपहरी में सुरेन्द्र प्रताप सहाय खण्ड शिक्षा अधिकारी म्योरपुर द्वारा फीता काटकर प्रशिक्षण का शुभारम्भ किया।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में सबसे अधिक विकास खण्ड म्योरपुर के विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेज संचालित होगी। अब सभी शिक्षकों यह से कहा गया कि इसका प्रचार प्रसार करते हुए अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन कर उच्च श्रेणी की शिक्षा गुणवत्तापूर्ण दिया जायेगा।

इस प्रशिक्षण के दौरान शारदा प्रसाद, सर्वेश कुमार गुप्ता प्रह्लाद वर्मा, देव नारायण गुप्ता, रणधीर सिंह,विनोद कुमार गुप्ता, शालिनी गुप्ता,अल्पना कुमारी, सुनिल कुमार, नितिका शर्मा
आदि अनेको अध्यापक उपस्थित रहे।
