प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा ” अन्न महोत्सव ” वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में सैकड़ों गरीबों को राशन पैकेट वितरण किया गया।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 👉 मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो ने दीप प्रज्ज्वलन कर वर्चुअल कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
दुद्धी सोनभद्र भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा ” अन्न महोत्सव ” वर्चुअल संवाद कार्यक्रम का मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा वैश्विक महामारी के संकट के बीच प्रधानमंत्री की पहल पर निशुल्क महीने में दो बार खाद्यान्न प्रदान कराए जाने को ऐतिहासिक व सबका साथ सबका विकास का द्योतक साथ हीं जनता का संकट के बीच विश्वास पर खरा उतरने वाला बताया , माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के मंत्रियों की जमकर तारीफ की।

तत्पश्चात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा , उत्तर प्रदेश के कई जिले के कार्ड धारकों से संवाद कर कुशल क्षेम पूछा, साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना,उज्जवला गैस, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री शहरी ग्रामीण शौचालय आवास, हाथी जन कल्याणकारी योजनाओं की पड़ताल संवाद स्थापित कर कार्ड धारको से किया, आदि विषयों पर लोगों से सीधा संवाद किया परंतु दुद्धी क्षेत्र के लोगों से समय अभाव के कारण संवाद लिंकअप नहीं हो सका।

मुख्य अतिथि विधायक हरिराम चेरो द्वारा अपने संबोधन में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास की जमीनी हकीकत को जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से बताया, पूर्व में किस प्रकार अनाज में बड़े-बड़े घोटाले हुआ करते थे और कालाबाजारी खाद्यान्न के किस प्रकार की जाती थी को याद दिलाया, यह एकमात्र पहली सरकार है जिन्होंने बिना किसी भेदभाव के सबको आवास,शौचालय, से लेकर अब घर घर नल योजना में बिना जातिभेद के जीवन में कायाकल्प हुआ है।

सरकार आपका साथ दे रही है आप भी सरकार का साथ दें जिससे अधूरे कार्य अगले पंचवर्षीय योजना में पूर्ण किए जा सके उप उप जिलाधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विभाग कार्य कर रही है किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर हम सभी को सूचित करें, शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में पूरी तरीके से पारदर्शिता बढ़ती जा रही है, हर कदम पर प्रशासन आपके साथ है।

नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि दुद्धी नगर पंचायत अंतर्गत कई करोड़ों की लागत से 4000 लगभग आवास बनवाए जा चुके हैं, यह सरकार ऐतिहासिक कार्य कर रही है जिसे सभी को समझना होगा, तत्पश्चात लाभार्थियों को राशन किट माननीय विधायक हरिराम चेरो के कर कमलों द्वारा कार्ड धारकों को वितरण कर प्रारंभ किया गया।
निवर्तमान महामंत्री भाजपा बिपिन बिहारी, डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, जिला मंत्री दिलीप कुमार पांडेय, नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह उर्फ बबलू, मोनू सिंह, डीसीएफ डायरेक्टर संजू तिवारी, पूर्ण नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलेश कुमार कमल, आदि भाजपा पदाधिकारियों के कर कमलों द्वारा राशन किट का वितरण किया गया।

इस मौके पर कोटेदार दशरथ प्रसाद, जिला खाद्य वितरण अधिकारी संजय कुमार पांडेय, ए एम ओ सुरेंद्र पाल सिंह, ए एम ओ संदीप कुमार, ए आर ओ ओम प्रकाश सिंह, पूर्ति निरीक्षक राम लाल, एसआई संजय कुमार, शहीद प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह मय सुरक्षा जवानों के साथ मौजूद रहे l कार्यक्रम का आयोजन कोटेदार दशरथ प्रसाद द्वारा पूर्ण रूप से तैयारी पंडाल कुर्सी,जलपान आदि की गई थी जिससे कार्ड धारकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।