हाथीनाला थाना का क्षेत्र विस्तार शीघ्र – पुलिस अधीक्षक

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरी – सोन प्रभात

डाला – हाथीनाला थाना की बाउंड्री के गेट के लोकार्पण के समय मौजूद लोगो ने पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह से कहा कि पूर्व में हाथीनाला थाना का कार्य क्षेत्र जहां तक था वहा तक रहना चाहिए।थाना का कार्य क्षेत्र कम करने से मालोघाट,गुरमुरा, जवारीडांड,परासपानी,कुम्हिया,सकला,अबाड़ी,छिकड़ा डांड,सनाएडंडी समेत लगभग तीन दर्जन गांव चोपन थाना क्षेत्र में आता है। जो कि इन गांवों की दूरी हाथीनाला थाना की अपेक्षा काफी दूर पड़ता है।

जिसके कारण लोगो को चोपन आने जाने में बहुत परेशानी होती है। जब हाथीनाला थाना बनाया गया था। उस समय ये सभी गांव हाथीनाला थाना क्षेत्र में ही था। पुलिस अधीक्षक ने लोगो को आश्वस्त किया कि आपकी बातो को शासन स्तर तक पहुचाया जायेगा। हाथीनाला थाने से लौटते समय डाला चौकी का भी औचिक निरीक्षण पुलिस अधीक्षक ने किया। जहां कागजातों को देखते हुए आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
