नवनियुक्त ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी व दुद्धी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने ” अन्न महोत्सव ” कार्यक्रमों में लिया हिस्सा ।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
- 👉उद्बोधन में प्रमुख ने बेबाक कहा जिस प्रकार प्रदेश में महिला सुरक्षित है सरकार में उसी प्रकार ब्लॉक में विकास सुरक्षित रहेगा।

दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अन्न महोत्सव कार्यक्रम का आगाज जहाँ ग्राम पंचायत महुली मैं नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजन चौधरी ने गरीब अन्न योजना के अंतर्गत सैकड़ों लाभार्थियों को राशन किट का वितरण किया।

मीडिया द्वारा सवाल पर ब्लाक प्रमुख ने कहा कि जिस प्रकार उत्तर प्रदेश में महिलाएं सरकार में सुरक्षित हैं उसी प्रकार खंड विकास दुद्धी में विकास सुरक्षित रहेगा, उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार जिस लगन और निष्ठा से कार्य कर रही है घर-घर शौचालय आवास, दिहाड़ी मजदूरों के खाते में पैसा भेजा जाना, उज्जवला गैस आदि विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जमीनी व्यक्ति को बिना किसी भ्रष्टाचार के सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।

दुद्धी वार्ड नंबर 7 काल्ली बहरा स्थित कोटेदार बलराम की दुकान पर बतौर मुख्य अतिथि नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा मनोज सिंह उर्फ बबलू, जिला मंत्री भाजपा दिलीप कुमार पांडेय, मोनू सिंह, के कर कमलों द्वारा सैकड़ों लाभार्थियों को राशन किट उपलब्ध कराया गया, और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सबका साथ सबका विकास और उत्तर प्रदेश के कर्म योगी आदित्यनाथ के कार्य योजनाओं का जमकर प्रशंसा मुक्त कंठ से किया गया।

संकट के विषम परिस्थिति में भी सरकार द्वारा हर महीने में दो बार खाद्यान्न उपलब्ध करा कर जनता का दिल जीतने गरीबों को आशियाना देकर अमित छाप छोड़ने, घर-घर निशुल्क शौचालय प्रदान कर संक्रमण से मुक्ति प्रदान करने, कन्याओं को मुख्यमंत्री फंड द्वारा सामूहिक विवाह कराए जाने, धारा 370 को खत्म करना,अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण , आदि दर्जनों विकास की पुरजोर वकालत की गई और घर घर नल योजना के माध्यम से 2022 में पुनः योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में सरकार बनाए जाने का जनता से आशीर्वाद मांगा l राशन किट पा कर लाभार्थियों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई।
