नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अखंड कीर्तन तथा भंडारे का आयोजन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील के विंढमगंज नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में अखंड कीर्तन व भंडारा का आयोजन आज दिनांक 5 / 7/ 2021 को किया गया, जिसमें कल रात्रि से ही अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया तथा आज शाम से भंडारे का आयोजन किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नर्मदेश्वर महादेव मंदिर स्वर्गीय राम नायक दुबे जी के नाम पर समर्पित किया गया मंदिर का निर्माण करता श्रीमती सरिता देवी पत्नी डॉक्टर ताड़केश्वर जायसवाल पुत्री स्वर्गीय रघुनाथ दास जयसवाल जी के द्वारा किया गया जिसमें आज भंडारे का आयोजन किया जा रहा है श्रद्धा पूर्वक पूजा अर्चना में विंढमगंज बूटबेड़वा के लोग भाग ले रहे हैं तथा भंडारे में प्रसाद ग्रहण किए इस कार्य को अपना विशेष योगदान देने वाले में संतोष कुमार जायसवाल उर्फ शिवम ग्राम सभा सदस्य पल्लू चंद्रवंशी अनिल कुमार उदय कुमार जायसवाल विजय यादव जितेंद्र जीतू संजीव कुमार गुप्ता ओम कुमार रावत संतोष कुमार पप्पू गुप्ता अयोध्या प्रसाद जायसवाल अंकुश. विकास कुमार जयसवाल विकास गुप्ता इत्यादि लोग तन मन से मंदिर को सुंदरीकरण करने के लिए योगदान दिया।