समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता स्वर्गीय जनेश्वर प्रसाद मिश्र जयंती पर समाजवादियों की निकली साइकिल यात्रा।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
- 👉 गोंडवाना भवन दुद्धी से पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ के नेतृत्व में 10 किलोमीटर निकली साइकिल यात्रा सभा में तब्दील हुई।
- 👉 पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव के नेतृत्व में ग्राम कोंगा से सागोबांध बाजार सभा में तब्दील।
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रखर नेता स्वर्गीय जनेश्वर प्रसाद मिश्र जी के जयंती के अवसर पर सपा की 5 से 10 किलोमीटर साइकिल यात्रा का आगाज विभिन्न स्थानों से किया गया।

दुद्धी में कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ के साथ साथ सभा के विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम सहित वरिष्ठ नेताओं के निर्देशन में गोंडवाना भवन से निकलकर ग्राम खजूरी व दुद्धी नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ पुनः पुनः गोंडवाना भवन पहुंचकर सभा में तब्दील हुआ, जहां सरकार के जन विरोधी नीतियों बेकारी, महंगाई,भ्रष्टाचार, पुलिस उत्पीड़न किसान मजदूर नौजवान महिला अधिकार उत्पीड़न के खिलाफ, पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि, सार्वजनिक वितरण प्रणाली से मिट्टी का तेल चीनी आदि गंभीर विषयों पर आवाज, बुलंद पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़, विधानसभा अध्यक्ष जुबेर आलम आदि वक्ताओं द्वारा की गई।

उधर ग्राम कोंगा से सागोबांध बाजार तक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोगों का जत्था साइकिल यात्रा पर निकला, बेतहाशा महंगाई, अधिकारों के हनन, फर्जी मुकदमे, सपा के कार्य योजनाओं को अपना बताकर वाहवाही लूटने आदि पर जमकर भड़ास निकाली गई।

दोनों स्थान पर निकले साइकिल यात्रा में विभिन्न समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अवध नारायण यादव, राजकुमार यादव अध्यक्ष विधानसभा युवजन सभा, रामाधार विश्वकर्मा, विंध्याचल, विपिन चंद्र यादव, दीपक यादव, शिवदास यादव, हरिहर यादव, उमेश गुप्ता, सोमारु सिंह गौड़, कलामुद्दीन बुंदेली चौबे, संजय यादव,अविनाश यादव, शिवदास यादव, कौशल यादव सहित दर्जनों निष्ठावान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता साइकिल यात्रा में जोश और उमंग के साथ मौजूद रहे।