दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा ने तहसील दिवस के दिन मुंसिफ कोर्ट गेट पर किया प्रदर्शन।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
- 👉विश्व आदिवासी दिवस पर गूंजेगा दुद्धी को आदिवासी जिला बनाओ की आवाज – पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़।
- 👉 प्रदेश सरकार होश में आओ का तल्ख नारा लगा।
- 👉 कोर्ट व तहसील परिसर में बंद शौचालय को खोले जाने के लिए दुद्धी बार एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन।
दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर के मुख्य गेट पर आज तहसील दिवस के अवसर पर दुद्धी को जिला बनाओ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में जिला बनाए जाने में हो रहे विलंब को लेकर तल्ख तेवर अपनाते हुए प्रदेश सरकार होश में आओ के नारे लगाए गए, दशकों से दुद्धी को जिला बनाए जाने को लेकर सरकार से अनुनय विनय आवेदन निवेदन के बाद अधिवक्ता आज उग्र होकर दुद्धी को जिला बनाओ विकास कराओ को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की, उधर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर दुद्धी जिला बनाओ की आवाज बुलंद की जाएगी।

संगठन हित में भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेंद्र अग्रहरी भी कई बार संगठन और पार्टी हित में दुद्धी को जिला बनाए जाने की आवाज उठा चुके हैं, क्षेत्रीय विधायक से लेकर के ग्राम पंचायत के बीडीसी, प्रधान सभी ने जनप्रतिनिधियों और सरकार से दुद्धी को जनहित में जिला बनाए जाने की वकालत किया है, जनहित में दुद्धी को जिला बनाए जाने की अगर मांग पूर्ण नहीं की जाती है तो माहौल और उग्र होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त, दुद्धी को जिला बनाओ के महासचिव प्रभु सिंह प्रवक्ता रामपाल जौहरी, दिनेश अग्रहरी एडवोकेट, रामपाल जौहरी, प्रेमचंद यादव, अरुणोदय जौहरी, कुलभूषण पांडेय, सत्यनारायण यादव, विनय गुप्ता, आशीष गुप्ता, धर्मवीर एडवोकेट, तबरेज अहमद, राजकुमार, राम जी पांडेय, सूर्यकांत तिवारी, अशोक गुप्ता,मुरलीधर एडवोकेट, रेणुवंती देवी, राकेश कुमार अग्रहरी, पीयूष कुमार अग्रहरि, अभी नाथ यादव, आलोक सिंह, मदनलाल आदि दर्जनों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी के लोगों के द्वारा जिस प्रकार दुद्धी को जिला बनाओ के समर्थन में आवाज बुलंद की जा रही है आने वाला चुनाव दुद्धी जिला बनाओ के मुद्दे पर लड़ा जाएगा इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं।