दुद्धी में लगा संपूर्ण समाधान दिवस कुल 91 मामले आये ।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
👉एक्स ई एन पिपरी मोबाइल मे थे मशगूल कई बार अलाउंस के बाद भी नहीं रहा ध्यान मीडिया ने कर्तव्यों का एहसास कराया, सीडीओ सोनभद्र ने लगाई फटकार।

दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन दिन शनिवार को किया गया। जिला अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 91 शिकायतें प्रार्थना पत्र आए। जिसमें तीन शिकायती प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण किया गया, 6 शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण टीम बनाकर किए जाने का निर्देश दिया गया।

प्रमुख रूप से आज ग्राम खोखा से पगडेंड़वा मार्ग की बदहाल सड़क बनवाए जाने और अति पिछड़े गांव में विद्युतीकरण को लेकर जिला मंत्री दिलीप पांडेय ने आवाज उठाई। ज्ञात कराना है कि गांव में विद्युत पोल लग गए, तार भी लटका दिए गए, यहां तक कि घरों में मीटर भी लगा दिया गया, विद्युत कनेक्शन भी हो गए परंतु कई घरों में विद्युत प्रवाहित तारों में नहीं हो सकी है जिसे जिला मंत्री द्वारा अवगत कराया गया, दुद्धी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का दल अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता की अगुवाई में तहसील कैंपस में बंद शौचालय को प्रारंभ कराएं जाने, मुंसिफ कोर्ट परिसर निर्मित शौचालय को शीघ्र चालू कराएं जाने, आदि विषयों पर शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया।

जमीन संबंधी मामले को लेकर कई फरियादी द्वारा मौके पर शिकायती प्रार्थना पत्र सौंपा गया है, दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए भी लोग सक्षम अधिकारियों को खोज रहे थे, पिपरी विद्युत विभाग एक्स ई एन को शिकायत का निस्तारण के लिए जब बुलाया गया तो साहब मोबाइल में मशगूल थे, कई बार अलाउंस किया गया, बात करने में मशगूल अधिकारी को मीडिया कर्तव्य का बोध कराया गया, सीडीओ सोनभद्र डॉक्टर अनिल पाल शर्मा द्वारा एक्सईएन को देर से पहुंचने पर फटकार लगाई गई और प्रकरण का निस्तारण का निर्देश दिया गया।

कई शिकायती प्रार्थना पत्र नक्शे में सुधार, बिजली की मनमाना बेतहाशा कटौती, सहित दर्जनों मुद्दे संपूर्ण समाधान दिवस में प्रमुखता से छाए रहे, जिला अधिकारी सोनभद्र व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र कुछ पल बैठने के बाद आकस्मिक कार्य से संपूर्ण समाधान दिवस से चले गए, बाद में डॉ अमित पाल शर्मा सी डी ओ सोनभद्र, उप जिलाधिकारी दुद्धी, डीएफओ कुंज मोहन मिश्रा ने फरियादियों की बात गंभीरता पूर्वक सुनी और प्रकरण का निस्तारण किए जाने को लेकर संबंधित को दिशा निर्देश दिया गया।

इस मौके पर विभिन्न विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौजूद टीम डॉ मनोज कुमार एक्का, डॉक्टर सुनील कुमार जयसवाल, डॉ गौरव सिंह सहित स्टाफ नर्स द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों को भेजा गया। इस मौके पर पिपरी पुलिस क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी, प्रभारी निरीक्षक थाना अनपरा, प्रभारी निरीक्षक थाना विंढमगंज, प्रभारी निरीक्षक म्योरपुर, आदि विभिन्न विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।