एक करोड़ की लागत से बहेगी विकास की धारा – हरिराम चेरो विधायक।

- 👉 वादा पूरा 10 लाख की लागत से ग्राम टेढ़ा में छठ व्रत धारियों के लिए घाट का विधायक ने किया भूमि पूजन।
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत आज ग्राम पंचायत टेढ़ा में कनहर नदी के तट पर छठ माता व्रत धारियों के लिए पक्की घाट का किया वादा 10 लाख की लागत से निर्माण का भूमि पूजन दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के जनप्रिय विधायक व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिराम चेरो ने वैदिक मंत्रोच्चारण पुष्प,अक्षत,रौरी, अगरबत्ती अर्पित कर सनातन परंपरा का निर्वाह करते हुए कुदाल चलाकर जनप्रतिनिधियों संग भूमि पूजन किया।

सावन महीने में भूमि पूजन को साक्षात महादेव का आशीर्वाद बताया, क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने जनसंवाद में कहा कि एक करोड़ की लागत से इस क्षेत्र की फिजा बदलेगी और विधानसभा चुनाव से पूर्व उसका परिणाम भी दिखना शुरू हो जाएगा, केंद्र और प्रदेश की सरकार जाति धर्म पंथ मजहब से ऊपर सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है गांव-गांव विद्युतीकरण, सड़कों का जाल बिछाया जा रहा, अल्पसंख्यक समुदाय को बिना किसी भेदभाव के जन कल्याणकारी योजनाओं का सीधे लाभ मिल रहा है , आदिवासी चेरों, नट बिरादरी के लोगों को हर घर आवास की पहल मेरे द्वारा की गई थी जिस पर 4300 प्रथम सूची जारी भी हो गई है , आने वाले समय में हर घर नल, हर महीने दो बार खाद्यान्न वितरण, आदि जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से सरकार ने जीवन स्तर में अभूतपूर्व बदलाव लाया है, क्षेत्र के विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, जिला पंचायत निधि से एक करोड़ रुपए की लागत से इस क्षेत्र का कायाकल्प किए जाने की जनसंवाद में विधायक हरिराम चेरो ने घोषणा किया।

विशिष्ट अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख/ पूर्व जिला पंचायत सदस्य मानसिंह गौड़ ने कहा की विधायक के यहां जो भी फरियादी उम्मीद के साथ पहुंचता है उनके सुख-दुख का पूरा ख्याल रखते हैं माननीय विधायक, करोना के कारण विधायक को पंचवर्षीय योजना में 3 साल यूं ही बर्बाद हो गए महज 2 साल में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं, जनता से पुनः आशीर्वाद प्रदान किए जाने का आग्रह किया।

दुद्धी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्ता एडवोकेट,व रिलायंस एरिया मैनेजर रत्नेश गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बबलू गुप्ता आदि वक्ताओं द्वारा विधायक के कार्य एवं व्यवहार की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई,ग्राम प्रधान टेढा के जुझारू युवा कर्मठ प्रधान सरजू प्रसाद यादव ने समस्त आगंतुकों का आभार प्रकट किया, और विकास से संबंधित गाव का प्रस्ताव बनाकर भेजे जाने की बात कही, कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहे पूर्व प्रधान यदुनाथ यादव ने शानदार शेरो शायरी के बीच जमकर वाहवाही बटोरी माननीय विधायक के कार्यों की जमकर प्रशंसा किया, गांव के ग्रामीण महिलाएं पुरुष युवा बड़ी संख्या में आस्था और उमंग के साथ मौजूद होकर क्षेत्रीय विधायक के उद्बोधन को सूना और उत्साहित हुए, इस मौके पर महानंद सिंह पटेल, भाजपा पूर्व जिला महामंत्री सुरेंद्र अग्रहरि,पूर्व प्रधान अमरनाथ, मुख्तार अहमद, पूर्व बीडीसी श्याम किशोर यादव, गुलाबचंद, दिनेश शर्मा, सुधीर गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद थे, रास्ते में जले ट्रांसफार्मर की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई जिसका त्वरित 24 घंटे के अंदर अंधेरे गांव को रौशन कर गए विधायक हरिराम चेरो।