विश्व आदिवासी दिवस पर – नन्हकू बाबा धाम पर 15 लाख के लागत से कल्याण मंडप निर्माण का भूमि पूजन विधायक हरिराम चेरो द्वारा किया

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)
दुद्धी,सोनभद्र।विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आयोजित नन्हकू बाबा धाम ग्राम धनौरा में पूर्व घोषित 15 लाख की लागत से कल्याण मंडप का निर्माण का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने पूजन अर्चन नारियल फोड़कर किया।
गत वर्ष घोषणा विधायक द्वारा की गई थी जिसका आज भूमि पूजन हुआ।नन्हकू बाबा व दायी मां के धाम पर सर्वप्रथम आदिवासी परंपरा अनुसार पूजन अर्चन आदिवासी पुरोहित हरि राम मरकाम एवं सेवक बैगा द्वारा परंपरा अनुसार पूजा आरती क्षेत्रीय विधायक हरि राम चेरों द्वारा किया गया।तत्पश्चात विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी परंपराओं के संरक्षण संवर्धन और युवा पीढ़ी को आदिवासी परंपराओं का प्रशिक्षण एवं प्रबोधन पर बल दिए जाने के बात क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो व जन स्वराज समिति सचिव महेशानंद सहित विशिष्ट जनों द्वारा कही गई।पूर्व प्रधान रामलोचन तिवारी ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक महोदय का आवागमन के लिए सड़क सीसी रोड बन जाता तो भक्तों के लिए सुविधा हो जाती जिसका क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो ने संतुष्टि प्रदान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान ग्राम प्रधान सुभाष खरवार ने किया।
इस मौके पर रजखड़ पूर्व प्रधान रमाशंकर गौड़, बैरखड पूर्व प्रधान अमर सिंह, कमलेश कुमार कमल, विंध्यवासिनी प्रसाद, दशरथ प्रसाद, बबलू जयसवाल, प्रभु सिंह एडवोकेट, अपना दल एस महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष मीरा गोंड, सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं आदिवासी ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।आदिवासी मंच का संचालन क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय द्वारा की गई।