भटकते हुए नाबालिग लड़की गुरमुरा में मिली,चोपन पुलिस को दिया ग्रामीणों ने सूचना।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के आज मंगलवार को एक नाबालिग लड़की भटकती हुई गुरमुरा पहुंच गई। वहां मौजूद ग्रामीणों की मदद से चोपन थाने भेज दिया गया।स्थानीयों ने बताया कि लगभग साढ़े दस बजे यह लड़की डाला तरफ से आ कर थकी हुई रोड के उसी पार बैठ गई तो कुछ लोग उसके पास जाकर पूछताछ किया ले वह कुछ बोल नही रही फिर उसे एक चाय की दुकान पर ले गए जहाँ स्थानीय ने उस लड़की खाना भी खिलाया।

स्थानीयों को जब कुछ समझ मे नही आया तो वे डायल 112 न0 पर सूचना दे दिए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पिआरबी चोपन पुलिस ने भी उस लड़की से पूछताछ की लेकिन वह कुछ बोल नही पाई, फिर पिआरबी चोपन पुलिस ने स्थानीय एक महिला व एक पुरूष के साथ उस नाबालिग लड़की को चोपन थाने सुपुर्द करने के लिए ले गए।
