नवोदय की परीक्षा मे 400 बच्चो ने छोड़ी परीक्षा 513 ने किया प्रतिभाग।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार – सोन प्रभात
बभनी । स्थानीय विकास खण्ड बभनी मे बुधवार को जवाहर नवोदय की परीक्षा सम्पन्न हुआ परीक्षा मे बभनी के दोनों केन्द्रों पर 913 बच्चो मे 513 बच्चो ने परीक्षा दी तो वही 400 बच्चो ने परीक्षा नही दी।इस दौरान परीक्षा केन्द्रो पर स्टेटिक व पदेन पर्वेक्षक भ्रमण करते रहे।
पदेन पर्वेक्षक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बुधवार को परिषदीय व मान्यता प्राप्त विद्यालयो के कक्षा पांच पास बच्चे परीक्षा मे प्रतिभाग किए ।यह परीक्षा सकुशल संपन्न हुआ परीक्षा बभनी के दक्षिणाचंल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी व राजकीय इण्टर कालेज चपकी पर सम्पन्न हुआ।
परीक्षा मे राजकीय इण्टर कालेज इण्टर कालेज चपकी में कुल 504 परीक्षार्थी में से 228 परीक्षार्थीयों ने प्रतिभाग किया तथा 219 बच्चे अनुपस्थित रहे वहीं दक्षिणांचल इण्टर कालेज बभनी में कुल 409 परीक्षार्थी में से 228 परीक्षार्थीयों ने प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग किया तथा 181बच्चे अनुपस्थित रहे।परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी रवि कुमार व खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार दोनों केन्द्रो पर नजर व निरीक्षण करते रहे।सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिह भी दोनों केन्द्रों पर निरीक्षण भ्रमण करते रहे।