अनियंत्रित होकर बाइक ने मारा कार में टक्कर बाइक सवार बचा बाल बाल।

डाला – सोनभद्र – संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र मां वैष्णो मंदिर के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मार दिया बुधवार शाम 06:35 बजें के करिब जवाई डाड से प्रीत नगर चोपन बाइक सवार जा रहा था उस दौरान डाला वैष्णो मंदिर से सौ मीटर दूर चोपन के तरफ बाइक सवार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर कार में टक्कर मारते हुए विपरित दिशा में गिर गया और तेजी से आ रही ट्रक आगे आ गया ट्रक चालक ने सूझ बुझ दिखाते हुए ब्रेक मारकर बाइक सवार को बाल बाल बचा लिया।

बाइक सवार मौका देखकर घटना स्थल से फरार हो गया देखते देखते इस घटना के बाद स्थानीय वं राहगीरों का भिड़ इकठ्ठा हो गई और स्थानीय डाला पुलिस चौकी इंचार्ज को सूचना दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में बाइक सवार शिवशंकर उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश निवासी जवाडीडाड बताया जा रहा है।
