मुख्य समाचार
दुर्घटना को दावत देती सड़क पर पड़ी मिट्टी, लोगों का आवागमन प्रभावित।

- दुर्घटना को दावत देती सड़क पर पड़ी मिट्टी, लोगों का आवागमन प्रभावित।
सोनभद्र – वेदव्यास सिंह मौर्य – सोन प्रभात
विकास खंड नगवां के आमडीह में सड़क पर पड़ी मिट्टी से लोगों का आवागमन प्रभावित होने के साथ साथ मिट्टी दुर्घटना को दावत दे रही है।
बतादें कि जिला पंचायत द्वारा आमडीह गांव में नाली का निर्माण कराया गया है।नाली की खुदाई करके मिट्टी रोड पर ही छोड़ दी गई है। बरसात होने से मिट्टी बहकर पूरे रोड पर फैल गई है।दो पहिए वाहन से आधा दर्जन से अधिक लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।आज चार पहिया वाहन भी फिसली लेकिन पेड़ से टकराने से रुक गई और हादसा टल गया।
ग्रामीणों को भी आने जाने में काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है। सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से तत्काल मिट्टी हटवाने की मांग की है।