डाला खनिज जांच चौकी से ट्रक लेकर भाग रहे चालक को किया गिरफ्तार।

डाला – सोनभद्र – अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात
डाला सोनभद्र।- स्थानीय चौकी क्षेत्र के बीते बुधवार को खनिज विभाग के खान पर्वेक्षक ए.जी. अन्सारी ने बताया कि खनिज जांच चौकी पर बालू-गिट्टी लोड वाहनो की जांच किया जा रहा था।तभी बालू लोड एक ट्रक डाला से बाड़ी तरफ आता दिखाई दिया।जिसे रोकवाकर एमएम-11 प्रपत्र की मांग किया गया।लेकिन चालक प्रपत्र न दिखाकर ट्रक लेकर भागने लगा।

जिसे पीछा कर पकड़ लिया गया और ट्रक को डाला पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया।इस मामले में ट्रक चालक सुजीत कुमार 27 वर्ष पुत्र राम औतार निवासी बहेरा थाना तिलौथू, जिला रोहतास (बिहार ) मौके से फरार हो गया था। इसके बाद पुनः बन्द की गई गाड़ी को चालक कैम्पस से लेकर भागते समय गुरुवार को डाला चढाई से लगभग 11 बजे दिन में डाला चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ठाकुर की कड़ी मशक्कत से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।