लापरवाही दुद्धी सी एच सी – स्टॉफ नर्स टीकाकरण रूम का पंखा अचानक गिरा बाल बाल बची नर्स।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण रूम में जहां नवजात को टीकाकरण किया जाता है गत दिनों रूम का लटक रहा पंखा अचानक अपराहन को गिर गया, मौके पर मौजूद जच्चा बच्चा सहम गए और स्टाफ नर्स नीलम द्विवेदी, व कुमारी लकी से महज लगभग 2 फीट दूरी पर पंखा गिरा वरना स्टाफ नर्स, व जच्चा बच्चा की जान भी जा सकती थी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में मैनेजमेंट निष्क्रिय है तकनीकी समस्या बिजली, पंखा, वायरिंग, वेल्डिंग का समाधान समय से नहीं होने के कारण इस प्रकार का लापरवाही जान-माल की क्षति का कारण कभी भी बन सकता है, अधिकारी निरीक्षण अस्पताल के रखरखाव का ठीक से नहीं कर पाते, पत्रावली का अवलोकन कर सब ठीक-ठाक मान लिया जाता है।

जबकि अभी कुछ ही दिनों पहले अस्पताल का कायाकल्प हुआ है और अस्पताल की रंगाई पुताई की गई है, परंतु स्टाफ के द्वारा की गई शिकायत का समाधान समय पर हो जाता तो शायद यह नौबत ना आती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक महोदय संज्ञान ले और अस्पताल की दूरव्यवस्थाओं को अवलोकन कर ठीक कराएं।