मुख्य समाचार
फुलवार और जोरुखाड़ को जोड़ने वाली बहे रास्ते का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम दुद्धी।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मलिया नदी पर फुलवार और जोरूखाड को जोड़ने वाले बह गए रास्ते का निरीक्षण दुद्धी एसडीएम रमेश कुमार द्वारा किया गया।
मीडिया द्वारा उक्त विषय को उठाया गया था और जनता के दर्द को उजागर किया गया था जिसका संज्ञान लेकर आज एसडीएम मौके पर पहुंचे और संबंधित कार्यदायी संस्था को मार्ग अविलम्ब बहाल किए जाने का निर्देश दिया गया l