बभनी: परिजनों द्वारा अपहरण की सूचना पर पुलिस हुई हलकान।

बभनी – सोनभद्र – उमेश कुमार / सोन प्रभात
बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बभनी के मनरूटोला गांव से काम करने गए युवक जिसमे विशाल कुमार पुत्र सुखदेव 26वर्ष व अशोक कुमार पुत्र स्व रामकिसुन 26वर्ष दोनों लोग भदोही एक ठेके दार के पास जाकर काम करने गये थे। पिछले चार दिन पहले बिना बताए दोनों लोग भदोही से घर के लिए भाग निकले जब ठेकेदार को भागने की सूचना मिली तो तुरंत श्रमिकों के घर ठेकेदार पहुंचकर दोनों को अपने क्रेटा बंद गाड़ी में बैठाकर भदोही वापस आ रहे थे कि इधर परिजनों ने चार थानों बभनी, म्योरपुर, रेनूकूट, हाथीनाला सभी थानों में सेल फोन के जरिए अपहरण की सूचना दे दी।

बभनी इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने तत्काल सूचना मिलते ही ठेकेदार व चारो श्रमिको को सहगोडा से दबोच लिया और थाना ले आए,वही इन सभी लोगो को थाना लाकर पूछताछ कर रहे हैं। इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला अपहरण की नहीं है दो श्रमिक भदोही ठेकेदार के यहां से बिना बताए भाग निकले थे,फिलहाल जांच कर रहा हूं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।