सोनभद्र – तीन मानव तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहरण कर दिल्ली में बेचने की थी तैयारी।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य – आशीष गुप्ता
मानव तस्करों के लिए सोनभद्र जिला काफी सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। यहां से भोले भाले आदिवासियों को बहला फुसलाकर आसानी से बात मनवाई जा सकती है।मानव तस्कर गरीबी अशिक्षित आदिवासियों को बहला फुसलाकर कर उनकी नावालिग बच्चीयों को राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेशों में ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। अगर जांच कराई जाय तो सोनभद्र से हजार लड़कियां बाहर बेची जा चुकी हैं।
अभी पिछले महीने रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने एक होटल से सौदेबाजी करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था।यह घटना बृहस्पतिवार की शाम जुगैल थाना क्षेत्र के बेलगढ़ी गांव की नावालिग लड़की शौच करने के लिए गांव से बाहर निकली थी। पहले से घात लगाए बोलेरो सवार लड़की को अगवा कर लिए। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजन ११२ नम्बर पर फोन करके बताया कि एक एम पी के नम्बर की गाड़ी से मेरी नावालिग लड़की को लेकर भाग रहे हैं। पुलिस के जरिए सभी थानों को एलर्ट कर दिया गया। रात्रि लगभग ११ बजे रावर्टसगंज पुलिस ने जांच के नाम पर गाड़ी रोक कर चेकिंग की तो लड़की मिल गई।
रावर्टसगंज कोतवाली पुलिस ने मामला जुगैल थाने को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि सुनील प्रजापति,राकेट, संदीप कुमार नि,बेलगढ़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके उपर पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी भी अन्य घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है।मानव तस्करी में लिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है।जल्द ही अन्य तस्करों की जन्म कुंडली खंगाली जाएगी।