gtag('config', 'UA-178504858-1'); वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर किया सीज। - सोन प्रभात लाइव
प्रकृति एवं संरक्षणमुख्य समाचार

वन विभाग की टीम ने एक ट्रैक्टर किया सीज।

डाला- सोनभद्र

संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि -सोनप्रभात

डाला । अवैध खनन को लेकर चोपन गांव में खनन विभाग द्वारा माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के बाद से वन विभाग पर सवाल खड़े हो रहे थे।  वन विभाग को अब तक इतने बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध खनन की जानकारी जब-जब मिली वन विभाग ने अहम भूमिका निभाई । सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने चोपन2 बाड़ी से अवैध बालू खनन-परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ कर सीज कर दिया ।

इस संदर्भ  में प्रभागीय वन रेंजर अनिल सिंह ने बताया कि बुधवार को वन विभाग को मुखबीर द्वारा चोपन बाड़ी से अवैध बालू खनन-परिवहन की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम पहुंचकर अवैध खनन में संलिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ कर धारा IF 5/26.41/42 के तहत सीज करते हुए ट्रैक्टर को चोपन स्थित वन परिसर में खड़ा कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाई किया जाएगा।
टीम में इन्दल मौर्य, रमाशंकर त्रिपाठी, त्रिलोकी दुबे और वन वाचर थे।

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close