अन्यमुख्य समाचार
75वे स्वतंत्रता दिवस पर लिलासी कला ग्राम प्रधान के तरफ से समस्त जनपदवासियों को बधाई।

सोनभद्र – सोनप्रभात
(स्वतंत्रता दिवस विशेष – शुभकामना संदेश)
लिलासी कला ग्राम प्रधान रामनरेश जायसवाल ने समस्त जनपदवासियों व ग्रामवासियों को आजादी के 75वे वर्षगांठ की ढेरों शुभकामनाएं और बधाई ज्ञापित किया है।
खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम-ए-वतन पे मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है।