दुद्धी – तिरंगे की आन बान शान का राष्ट्रीय महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर विभिन्न स्थानों पर हुए झंडारोहण।

- 👉 तहसील में उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा किया गया झंडारोहण।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत उप जिलाधिकारी रमेश कुमार द्वारा तहसील में किया गया झंडारोहण, राजस्व कर्मियों के बीच राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता बनाए रखने, तिरंगे की आन बान शान का मान बढ़ाने, निष्ठा और लगन से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने आदि के बारे में राजस्व कर्मियों को बात बताई।

कोतवाली दुद्धी में पुलिस कर्मियों द्वारा पूरे ड्रेस में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज सिंह के नेतृत्व में झंडे को सलामी दी गयी, यहां पुलिस उपाधीक्षक राम आशीष यादव द्वारा झंडे को सलामी दी गई और झंडारोहण किया गया।
मुंसिफ कोर्ट परिसर में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद तिवारी द्वारा झंडारोहण किया गया, दुद्धी बार एसोसिएशन में अध्यक्ष कैलाश नाथ गुप्त एडवोकेट द्वारा झंडारोहण किया गया, इस मौके पर सिविल बार एसोसिएशन एवं दुद्धी बार एसोसिएशन के सैकड़ों अधिवक्ता मौके पर मौजूद रहे।

उल्लास पूर्व राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत स्वतंत्र पत्रकार समिति दुद्धी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी द्वारा जेपी इंटरनेशनल होटल स्थित झंडारोहण किया गया। इस मौके पर कमेटी के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र तिवारी, व अमरनाथ जायसवाल, संपादक सेराज खान, क्राइम जर्नलिस्ट के संपादक श्याम अग्रहरि, क्राइम जासूस के वरिष्ठ संवाददाता रवि सिंह, सेराजुल हुदा, सहित नान्हू राम, अनिल चंद्रवंशी, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

सत्यम एकेडमी कोचिंग सेंटर में राकेश कुमार गुप्ता द्वारा झंडारोहण किया गया, मखतब जब्बारिया स्कूल में प्रधानाध्यापक जाहिद हुसैन के कर कमलों द्वारा झंडारोहण किया गया, इस मौके पर विद्यालय प्रबंध कमेटी के कमेटी के प्रबंधक फतेह मोहम्मद खान, कोषाध्यक्ष रिजवान अहमद, सिराज खान संपादक, मेराज अहमद, सलीमुल्लाह खान, एजाजुल हुदा, सरफराज आलम, शाहिद आलम सहित अध्यापक मौके पर मौजूद रहे।

महावीर सरस्वती शिशु मंदिर में भारतीय जनता पार्टी की नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख श्रीमती रंजना चौधरी द्वारा झंडारोहण किया गया, इस मौके पर सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी, मनोज कुमार एडवोकेट, प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी, आचार्य सहित पुरातन छात्र छात्राएं मौके पर मौजूद रहे l दुद्धी में विभिन्न सरकारी संस्थाओं में उल्लास पूर्ण वातावरण में ध्वजारोहण किया गया l