पूर्ववर्ती सरकारों में भ्रष्टाचार की जड़ों को खत्म किए बिना आजादी अधूरी – विधायक हरिराम चेरो

- 👉 अपना दल एस केंद्रीय कार्यालय दुद्धी पर विधायक ने किया झंडारोहण।
दुद्धी – सोनभद्र – जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र। लोकतंत्र का महापर्व स्वतंत्रता दिवस, आजादी के 75 वीं वर्षगांठ पर अपना दल के केंद्रीय कार्यालय विधान सभा दुद्धी में 75 वां स्वतन्त्रता दिवस दुद्धी बिधान सभा क्षेत्र 403 एनडीए गठबंधन अपना दल एस के विधायक हरिराम चेरो द्वारा कोरोना महामारी के मद्देनजर उल्लास और उमंग के साथ राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर विधायक द्वारा ध्वजा रोहण किया गया।
मुख्य अतिथि माo विधायक हरिराम चेरो ने झंडारोहण किया, तत्पश्चात राष्ट्रीय गान और भारत अमर शहीदों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जयकारों का नारा लगाया गया, मंच संबोधन में विधायक हरिराम चेरो ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों के द्वारा भ्रष्टाचार की जड़ों को पाताल में पहुंचा दिया गया है जिसको ठीक किए बिना आजादी का पूर्ण स्वराज का सपना अधूरा है , विश्व में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरीखे ईमानदार छवि के लोगों के कारण भ्रष्टाचार पर तकनीकी रूप से सफलता पर वर्तमान सरकार जोर दे रही है, परंतु वक्त लगेगा जिसे पूर्ण रूप से ठीक किया जा सके, सरकार बिना जाति पंथ के कार्य कर रही, इस क्षेत्र में हर घर नल योजना के माध्यम से घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा जो बहुत बड़ा कार्य होगा,आज हमारे देश की आजादी अपने अमर बलिदानियों और स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष का अमृत महोत्सव है इसीलिए आज हम आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में स्वतन्त्रता का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।” उन्होंने कोरोना महामारी से बचाव करते हुए विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में अपनी सहभागिता भी सुनिश्चित करने को कहा।
रामेश्वर प्रसाद राय क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष, व डीसीएफ के चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने जिहादी मानसिकता के लोगों द्वारा अराजकता और अशांति फैलाए जाने के प्रति लोगों को आगाह किया, देश को अस्थिर करने का प्रयास आतंकवादियों द्वारा किया जा रहा है जो कभी सफल नहीं होगा, आदिवासी समाज के जिला अध्यक्ष फौजदार,सिंह परस्ते व डॉ विनय श्रीवास्तव द्वारा विधायक के पहल पर ब्लड बैंक, मोबाइल एंबुलेंस द्वारा उपचार किए जाने, नन्हकू बाबा धाम पर कल्याण मंडप की पहल, प्राचीन शिवाजी तालाब पर छठ घाट का निर्माण कि संतुती , ग्राम बीडर से ग्राम गरदरवा तक पक्की शानदार सड़क निर्माण आदि विकास कार्यों की बखान किया गया।
अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष राम सुरेश कुशवाहा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर अमर शहीदों के त्याग और बलिदान को याद कर नमन किया गया, अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष मीरा सिंह गौड़ ने राष्ट्रीयता से ओतप्रोत शेरो शायरी के बीच समा बांधा, मनीष सिंह श्याम बिहारी वक्ताओं द्वारा भी अपने विचार प्रकट किए गए।
इस अवसर पर दुद्धी विधायक हरिराम चेरो के अलावा अपना दल के विधानसभा अध्यक्ष रामसुरेश कुशवाहा,क्षेत्रीय मंत्री राजेश भुईया,एचआरसी के प्रबंधक रंगराजन चेरो,क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर राय, डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि,मण्डल उपाध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, मंडल महामंत्री मोनू सिंह,श्यामविहारी,डा, विनय श्रीवास्तव, भोला प्रसाद,राफे खान ,राजपाल,कल्लन खां, कमलेश मोहन ,महिला मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष मीरा देवी, बसंती देवी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी संवाददाता जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने किया ।