रिटायर्ड लिपिक के मौत के मामले में प्रभारी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक लाइन हाजिर।

सोनभद्र – सोनप्रभात – वेदव्यास सिंह मौर्य / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जनपद के कोन थाना क्षेत्र के मिश्री गांव निवासी रिटायर्ड लिपिक राजकुमार दूवे के मृत्यु के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने देर रात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव एवं उप निरीक्षक सुनिल कुमार दिक्षित को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।
बतादें कि राजकुमार दूवे कोन इंटर कॉलेज में लिपिक पद से रिटायर्ड हुए हैं उनका पट्टीदारों से जमीनी विवाद चल रहा था। सोमवार को सायं काल विवाद की सुचना पर कोन पुलिस गई। वहां दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जा रहा था। मृतक के बड़े पुत्र उपेन्द्र नाथ के अनुसार पहले पिता जी को धमकाया गया फिर पिटाई की गई जिससे बेहोश हो गए। जहां अस्पताल लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की सूचना पर गांव सहित आसपास के बड़े संख्या में ग्रामीण पहुंचकर लाश को लेकर कोन थाने में जाने की कोशिश करने लगे। स्थिति को देखते हुए थाने का गेट पुलिस ने बंद कर दिया।जब ग्रामीणों की भीड़ ज्यादा बढ़ने लगी तो बाहर से ईंट पत्थर भी चलने लगा। चाची कला चौकी प्रभारी अरशद जानी पीएसी बल के साथ लगभग आठ बजे पहुंचकर लाठीचार्ज कर दिए जिसमें काफी संख्या में लोग घायल हो गए। मृतक के बड़े पुत्र उपेन्द्र नाथ का हाथ फैक्चर हो गया है।लाठी की कहर से बचने के लिए लोगों को पानी में कूदना पड़ा। कुछ पत्रकार भी चोटिल हुए हैं। हंगामा देर रात तक चलता रहा आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स पहुंच गयी।
रात्रि लगभग तीन बजे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रताप सिंह व जिलाधिकारी ने पहुंचकर तहरीर लेकर जांच कराने के आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त कराया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक ब्लडप्रेशर के मरीज थे हाई ब्लड प्रेशर से उनकी मौत हो गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार एवं उप निरीक्षक सुनिल कुमार दिक्षित को लाइन हाजिर करने के बाद लाश को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवाए।