मुख्य समाचार
दुद्धी – मत्स्य पालन पट्टा सिविर में कुल 26 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, 16 का पट्टा हुआ स्वीकृत।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र तहसील सभागार में आज दिनांक 17 मार्च 2021 को मत्स्य पालन पट्टा शिविर का आयोजन दोपहर में किया गया, जिसमें विज्ञापन 24 हुए, कुल आवेदन पत्र 26 लोगों द्वारा किया गया, जिसमें 16 लोगों का आवंटन पट्टा योग्य एवं पात्र व्यक्तियों को किया गया, कई पट्टा क्षेत्र के व अन्य क्षेत्रों के आवेदको द्वारा आवेदन किया गया।

इस मौके पर मत्स्य निरीक्षक राकेश ओझा, रजिस्ट्रार कानूनगो आसाराम दुद्धी मौके पर मौजूद रहे, शांति पूर्वक आवंटन पट्टे की नीलामी सौहार्दपूर्ण माहौल में किया गया।
