बभनी सोनभद्र में रक्षाबंधन तक आपके बाइक (किसी भी कंपनी) की सर्विसिंग मुफ्त, देखे पूरी सुविधा।

- बभनी सोनभद्र में रक्षाबंधन तक आपके किसी भी कंपनी के बाइक की सर्विसिंग मुफ्त, पूरी खबर में देखे पूरी सुविधा। – राजधानी मोटर्स बभनी।
- सस्ते बाइक अच्छे हालात में उपलब्ध।
सोनप्रभात – विज्ञापन विशेष (धमाका सुविधा ऑफर)
जी हां सही पढ़ा आपने! सोनभद्र जिले के बभनी में संचालित “राजधानी मोटर्स” (पुरानी मोटरसाइकिल की एकमात्र प्रतिष्ठान) ने बाइक चालको / स्वामियों को 75वें आजादी दिवस से रक्षाबंधन तक के इस अमृतोत्सव विशेष अवसर पर बिल्कुल मुफ्त बाइक (किसी भी कंपनी) सर्विसिंग की धमाकेदार सुविधा ऑफर किया है।
- कहां पर है ये शो रूम (प्रतिष्ठान)
सोनभद्र जनपद के बभनी थाना के समीप संचालित “राजधानी मोटर्स” के संचालक साबिर हुसैन ने बताया कि “रक्षाबंधन तक हमारे प्रतिष्ठान में किसी भी नए या पुराने बाइक की सर्विसिंग बिलकुल मुफ्त की जाएगी।” सर्विस शुल्क नही लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में विभिन्न कंपनियों के बाइक (सेकंड हैंड) डिस्काउंट दर पर उपलब्ध है रक्षाबंधन तक स्पेशल ऑफर भी उपलब्ध है।
संपर्क करें – 9936751111, 78974 23978